पिंकल कुमार कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय : एसपी योगेंद्र कुमार ने सोमवार को जिले के 6 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं।यह तबादला पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार और अपराधों पर नियंत्रण के लिए किए गए हैं।तबादले की सूची में एक अंचल निरीक्षक, एक प्रभारी गोपनीय शाखा, तीन थानाध्यक्ष और एक ओपी अध्यक्ष शामिल हैं।तबादला सूची के मुताबिक, अंचल निरीक्षक मदन कुमार सिंह को सदर से बरौनी अंचल निरीक्षक के पद पर, प्रभारी गोपनीय शाखा हिमांसु कुमार सिंह को सदर से अंचल निरीक्षक के पद पर, थानाध्यक्ष सुदीन रास को खोदाबंदपुर से मुफसिल थानाध्यक्ष के पद पर, थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार को डंडारी से खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष के पद पर, थानाध्यक्ष विवेक कुमार को फुलबड़िया से डंडारी थानाध्यक्ष के पद पर, और ओपी अध्यक्ष संजीत पासवान को मुफसिल से परिहारा ओपी अध्यक्ष के पद पर स्थानांतरित किया गया है।