जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत सहारा ड्रीम नेस्ट हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी घोड़ाबांधा का विवाद एसपी दरबार पहुंच गया है. शुक्रवार को सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. सोसायटी के लोगों ने बताया कि सोसायटी के कर्मचारियों की वजह से वहां रह रहे सैकड़ों परिवार दहशत के साए में जी रहे हैं. गुरुवार को घाटशिला के विधायक द्वारा सोसायटी के लोगों को धमकी
देते हुए ताला बंद करने के बाद से स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है. सोसायटी में ज्यादातर लोग बुजुर्ग और सेवानिवृत्त हैं. विधायक के वर्ताव से दुःखी और भयभीत हैं. उधर विधायक प्रतिनिधि ने विधायक पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहां की सोसाइटी में काम करने वाले कर्मचारी और सोसाइटी के लोगों के बीच उपजे विवाद को विधायक सुलझाना चाहते थे. इसी उद्देश्य से वे वहां गए थे. मगर सोसाइटी वालों ने यह कह कर वार्ता से
इंकार कर दिया कि बगैर एसपी के वे किसी से बातचीत नहीं करेंगे. इस पर विधायक ने सोसायटी के गेट में ताला लगा दिया और कहा कि एसपी के आने के बाद ही वार्ता होगी. दरअसल सोसाइटी में काम करने वाले कर्मचारियों और सोसाइटी के लोगों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसपर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है.