कल होने वाले महा रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु अमरप्रीत सिंह काले ने ली बैठक
रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं, जीवनदान देता है रक्त- काले
शहर की अग्रणी संस्था अर्पण संस्था की और से 27 जून, रविवार को रेडक्रास भवन में आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई इस बैठक के दौरान संस्था की और से 1500 युनीट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही निर्णय लिया गया कि इस आयोजन के दौरान संस्था की और से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 2100 पौधे वितरण किए जाएंगे बैठक से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, उद्घाटन कर्ता के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, समाजसेवी बेली बोधनवाला एवं शहर के अन्य अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे । बैठक के दौरान अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस कोविड के दौर में भी सुरक्षा नियमों को अपनाते हुए रक्तदान किया जा सकता है. रक्तदान महादान है कोविड संक्रमण से इसका कोई संबंध नहीं है. रक्तदान शिविर में संक्रमण से बचाव यथा मास्क लगाना, सेनिटाइजर या साबुन पानी से हाथों की नियमित धुलाई, शारीरिक दूरी जैसे मानकों का पालन करते हुए रक्तदान किया जाएगा. जमशेदपुर रक्तकोष एवं अर्पण संस्था विभिन्न माध्यमों से लोगो को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित कर रही है
इस बैठक का संचालन जुगून पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विक्रम ठाकुर ने किया
इस मौके पर संस्था के सुखविंदर सिंह निक्कू,उपेंद्र कुमार,पप्पू राव,महेश मिश्रा,प्रिंस सिंह,विभास मजूमदार,घनश्याम भिरभरिया,बलबीर मंडल,दीपू कुमार ,सुमन कुमार,विकास गुप्ता,बिट्टू मुखी ,राजकुमार,त्रिनाथ मुखी, विक्रम सिंह, टोनी सिंह ,बबलू राव,पिंटू साव,जीवन सिंहदेव ,सुरज शाह,सनोज चंद्र, सरबजीत सिंह टोबी, सुशील पांडे,धीरज सिंह, सूरज बाग,भोला दास, अमृक सिंह ,मनोज हलदर, हिमांशु सिंह, गणेश दुबे, विक्की तारवे,मोहन दास,सुरज कुमार, सुभम लाल,कार्तिक जुमानी,मनीष प्रसाद,राजु कुमार,रामा राव,अनुज मिश्रा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित हुए