जामताड़ा: राज्य स्थापना दिवस पर लाधना डैम में बोट फेस्टिवल का भव्य आयोजन
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: राज्य स्थापना दिवस के रजत पर्व उत्सव के अवसर पर जामताड़ा जिले के लाधना डैम पर्यटन स्थल पर आज बोट फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त रवि आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, प्रशिक्षु आईएएस, प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शुभारंभ के बाद अधिकारियों ने भी एडवेंचर बोटिंग का आनंद लिया।
उपायुक्त ने बताया कि लाधना डैम क्षेत्र के समग्र विकास हेतु 2 करोड़ 35 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा दो हाई-स्पीड बोटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनका संचालन स्थानीय लोग करेंगे, ताकि बोट फेस्टिवल जैसी गतिविधियाँ नियमित रूप से जारी रह सकें। उन्होंने कहा कि डैम स्थित टापू पर भी आकर्षक निर्माण कार्य कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
फेस्टिवल में बनाना राइड, रिंगो राइड, डिस्को राइड, कायक, वॉटर रोलर और डूयो साइकिल जैसी रोमांचक जल क्रीड़ाओं ने लोगों को आकर्षित किया। छोटे-बड़े सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने हेतु पुलिस बल और रेस्क्यू टीम डैम क्षेत्र में तैनात रही। कार्यक्रम ने जिले में पर्यटन को नई दिशा देने की पहल को और अधिक मजबूत किया।


