कृषि एवं सहकारिता विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: जिला जनसंपर्क कार्यालय में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में कृषि विभाग (कृषि/आत्मा/उद्यान) एवं सहकारिता विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रबी बीज वितरण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, बिरसा ग्राम विकास योजना, फसल सुरक्षा कार्यक्रम, उर्वरक उपलब्धता, गोदाम निर्माण, सौर ऊर्जा चालित मिनी कोल्ड रूम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा धान अधिप्राप्ति सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के बीच रबी फसलों के बीजों का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए ताकि समय पर बुआई हो सके और उत्पादन बेहतर हो। उन्होंने मिट्टी की जांच, केसीसी ऋण वितरण और खाद की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही खाद की कालाबाजारी रोकने और योग्य किसानों को सभी योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि जिले के लैंप्स के लिए 18 कंप्यूटर सेट उपलब्ध करा दिए गए हैं। उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति और बीज वितरण में समन्वय बनाकर कार्य करने पर बल दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।


