हनुमान मंदिर प्रांगण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन
संवाददाता – ए.बी. सिद्दीकी
नवरात्र के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मेहरमा प्रखंड अंतर्गत सोनाटीकर गांव में भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में 151 कन्याओं ने भाग लिया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा पांच किलोमीटर लंबी रही, जिसके दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा सोनाटीकर से प्रारंभ होकर चौरा काली मंदिर स्थित तालाब तक पहुंची, जहां से श्रद्धालुओं ने कहलगांव से लाया गया पवित्र जल अपने-अपने कलश में भरा। इसके बाद यात्रा घोरीचक होते हुए पुनः चौरा मार्ग से संकट मोचन मंदिर, सोनाटीकर पहुंची। तेज धूप के बावजूद श्रद्धालु भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर यात्रा में सम्मिलित रहे। इस भव्य आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मेहरमा दक्षिणी जिला परिषद सदस्या कदमी देवी, पूर्व मुखिया हेमंत मंडल एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य निर्भय सिंह उपस्थित रहे। शोभायात्रा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित निर्मल मिश्रा द्वारा संपन्न कराई गई। शोभायात्रा के सफल आयोजन में दिलीप कुमार, सोनू, संजय, विक्रम, मुकेश, रोहित, गौरव, प्रवीण, संतोष, सुरेश, पियूष, सिंटू, प्रमोद, जयकृष्ण सिंह सहित अनेक श्रद्धालुओं एवं गणमान्य लोगों का योगदान रहा। आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय माहौल से सराबोर कर दिया और श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से इस पवित्र यात्रा में भाग लिया।