हिंदू नव वर्ष के अवसर पर पत्ताबाड़ी में निकाली गई शोभा यात्रा।
शिकारीपाड़ा/दुमका/
दिनांक 30/03/2025 को हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के पत्ताबाड़ी बाजार में निकाली गई शोभा यात्रा। यह शोभा यात्रा पत्ताबाड़ी काली मंदिर होते हुए बजरंगबली मंदिर तक पहुंची तत् पश्चात शोभा यात्रा समाप्त हुई।शोभा यात्रा एकल अभियान के बैनर तले निकाला गया ,जिसमें एकल अभियान के संच अध्यक्ष नोनी गोपाल पाल, संच प्रमुख संजय कुमार पाल ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह खंड कार्यवाह नवदीप मंडल, हरि कथा प्रमुख श्री मति सोरेन एवम संच के सभी आचार्य एवम भारी संख्या में ग्रामीण लोग शामिल थे । शोभा यात्रा के पश्चात सभी कार्यकर्ता ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर एवं तिलक लगा कर नव वर्ष का शुभकामनाएं दी और मंगलमय जीवन की कामना की। नव वर्ष के अवसर पर पूरा क्षेत्र भगवामय रहा।