उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
वहीं उपायुक्त ने बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला, टी०बी० उन्मूलन, मातृत्व एवं चाइल्ड स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, बीसीजी कवरेज, पूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने अगस्त 2024 में चलने वाले एनआईडी के अन्तर्गत 25 अगस्त को बूथ डे, 26 एवं 27 अगस्त को डोर टू डोर दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बैठक में टीबी उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अभियान के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने का वर्ष 2025 को टीबी उन्मूलन वर्ष घोषित किया गया है।
वहीं उपायुक्त ने अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य सभी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं समीक्षा के दौरान उन्होंने मिजिल्स रुबेला उन्मूलन, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन आदि के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया। इसके अलावा संस्थागत प्रसव को लेकर भी उन्होंने उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा परिवार नियोजन में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा किया।
उन्होंने सभी पैरामीटर पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। वहीं नियमित टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
डबलूएचओ सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी द्वारा सभी विषयों का पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई।
_*इस मौके पर*_ सिविल सर्जन, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।