भारत सरकार के पर्यावरण, वन और मौसम परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिले राजेश शुक्ल
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और झारखण्ड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज नई दिल्ली मे भारत सरकार के वन, पर्यावरण तथा मौसम परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव से उनके निवास पर भेट की तथा झारखंड के अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराते हुए झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिलाने का आग्रह किया।
श्री शुक्ल ने श्री यादव से कहा कि आप स्वयं भी वरिष्ठ अधिवक्ता रहे है और अधिवक्ताओं की कठिनाई और परिस्थति से अवगत है इसलिए झारखंड मे सभी जिला और अनुमंडल मे आधुनिक बार भवन कॉमप्लेक्स का निर्माण कराया जाना चाहिए। आज के समय मे जिला और अनुमंडल न्यायालयो और बार भवनो मे बेहतर आधारभूत संरचना रहनी चाहिए।
श्री शुक्ल ने झारखंड मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने की भी मांग की तथा युवा अधिवक्ताओ के लिए प्रोत्साहन राशि दिलाने की भी मांग रखी।
श्री शुक्ल ने श्री यादव से झारखंड के हर बार भवन मे सुव्यवस्थित आधुनिक सुविधा से सम्पन्न पुस्तकालय के लिए स्टेट बार कौंसिल को निधि आवंटन कराने की भी मांग की। श्री यादव ने श्री शुक्ल के प्रयास और कार्यकुशलता की सराहना की और अधिवक्ता हित और सामाजिक क्षेत्र मे उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो को भी सराहा।
विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी मिले राजेश शुक्ल
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने पिछले दिनो भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से भी नई दिल्ली मे मुलाकात की और झारखंड के अधिवक्ताओं की कठिनाईयो से अवगत कराया। श्री मेघवाल ने श्री शुक्ल को इस महिंने के अन्त मे दिल्ली बुलाया है और आधारभूत संरचना बढ़ाने के लिए विस्तृत सुझाव कौंसिल की तरफ से देने का निर्देश दिया है।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा झारखंड के विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक भी है ने श्री मेघवाल को झारखंड स्टेट बार कौंसिल मे आने के लिए आमंत्रित किया ताकी कौंसिल के सदस्य अपनी भावनाओं से उन्हे अवगत करा सके।