हिंदुस्तान मित्र मंडल दुर्गा पूजा कमेटी की आम बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हिंदुस्तान मित्र मंडल दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक का आयोजन क्लब के प्रांगण में किया गया था दुर्गा मां की पूजा किस प्रकार भव्य हो उसे पर विचार विमर्श किया गया सभी विभागों ने अपना अपना विचार कमेटी को दिया और निर्णय लिया गया कि दुर्गा मां की प्रतिमा बालीचीला खड़कपुर से लाने पर विचार हुआ एवं हजारीबाग के डंका का बुकिंग किया गया बनारस से भी 15 सदस्य टीम गंगा आरती करने के लिए दुर्गा पूजा में आ रही है उसे पर भी विचार विमर्श हुआ बैठक की अध्यक्षता हिंदुस्तान मित्र मंडल दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष कुमार धीरेंद्र ने किया बैठक में मुख्य रूप से अवध किशोर चौधरी चेयरमैन बिंदा प्रसाद नंद जी सिंह कौशल किशोर सिंह एवं गण्यमान लोगों के साथ युवाओं की टीम उपस्थित थे