आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम में गरजे हरे लाल, जनता चुनाव में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलेगी
फोटो
चांडिल: आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम चांडिल प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिसमे अंचल पदाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव को 15 सूत्री मांगपत्र केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो की अगुवाई में सौंपा। हल्ला बोल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में गरीबों ने पेंशन ,आवास योजना ले लिए आवेदन दिया लेकिन आज भी लाभुको को पेंशन ,आवास आदि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे है उन्होंने कहा प्रखंड से जिला,या कोई भी विभाग में जनता को नजराना चुकाना पड़ता है इसके बैगर काम नही होता ,जनता हिसाब लेने के लिए चुनाव में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा झामुमो के सरकार में पदाधिकारी हाईकोर्ट के आदेश को नही मानते है.साथ ही उन्होंने कहा सरायकेला से आधे दर्जन से अधिक बार विधायक रह चुके सीनियर विधायक पूर्व मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन को बिना किसी कारण साढ़े तीन महीने में ही हटा दिया गया, और जेल से छूटते ही हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन गए. उन्होंने हेमंत सोरेन से सवाल किया की चम्पाई सोरेन आदिवासी नही थे,क्या आदिवासी केवल हेमंत सोरेन का परिवार है. अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, सुमित महतो, सुषेण महतो, पुलक सतपति आदि उपस्थित थे.