प्राथमिक शिक्षक संघ मसलिया इकाई के अध्यक्ष बने देव हेंब्रम
लखींद्र मंंडल
संवाददाता,मसलिया ( दुमका )
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को बालक मध्य विद्यालय मसलिया में शिक्षकों का एक बैठक सह अंचल इकाई मसलिया का चुनाव सम्पन्न हुआ। मौके पर चुनाव प्रभारी अर्जुन कुमार पंडित ,पर्यबेक्षक नरेश मरांडी एवं झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक माधव चंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्व सम्मति से प्राथमिक शिक्षक संघ मासलिया प्रखंंड इकाई का अध्यक्ष देव हेंब्रम, उपाध्यक्ष गणेश मुर्मू व विनोद कुमार टुडू, सचिव लखन रजक, संयुक्त सचिव बरुन कुमार घांटी, कार्यालय सचिव मंजीत कुमार माल, अंकेक्षक राघवेंद्र कुमार, प्रवक्ता सुशील कुमार टुडू, संगठन सचिव संतोष कुमार, महिला अध्यक्ष प्रेमा कुमारी, महिला सचिव नीलिमा दे का चयन सर्व सम्मति से किया। चुनाव के पश्चात संयोजक श्री महतो ने संघ को सशक्तिकरण करने तथा पठन पाठन को नियमित पूर्ववत प्रातःकालीन साढ़े छह बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक तथा दिवकालीन दस बजे से चार बजे तक करने, शिक्षकों का केवल पठन पाठन का कार्य सहित अनेक मुद्दे पर चर्चा की गई।
फ़ोटो – 28 मार्च
3. प्राथमिक शिक्षक संघ के चनाव में उपस्थित शिक्षकगण।