भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव के मुददों को धार देने पहुंचे भरतपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी दिशा मिलने के बाद विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मुददों को भारतीय जनता पार्टी ने धार देना शुरू कर दिया हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी दिशा मिलने के बाद विधानसभा और लोकभा चुनाव में मुददों को भारतीय जनता पार्टी ने धार देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 27 जून को भोपाल में समान नागरिक संहिता को लेकर जो बात कही। उसके बाद पूरे पार्टी की लाइन निर्धारित हो गई है। 28 जून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजस्थान के जोधपुर में साफ कहा कि एक देश एक विधान होगा। पूरे देश में एक समान कानून लागू होगा। किसी को भी तीन-चार शादी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। कोई भी तीन तलाक बोलकर महिला की छुट्टी नहीं कर सकता। सरकार महिलाओं की गरिमा और सम्मान की पक्षधर है।
इसके बाद अब 29 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा भी राजस्थान में मुददों को धार देने पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर से भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां से सुबह 11.15 बजे से 12.15 बजे तक भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। जैसलमेर के कार्यालय वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जबकि बाड़मेर के कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं से अपना घर संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज से मुलाकात करेंगे। दोपहर दो बजे नदबई पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र की रैली को संबोधित करेंगे।इससे पहले तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे 19 साल पहले एक चुनावी सभा में भरतपुर आए थे। उनके बाद अब जेपी नड्डा आ रहे हैं।
आपको बात दें जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में तीन प्रमुख मुददे हमेशा ही शामिल रहे। सबसे पहले राम मंदिर। फिर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना और तीसरा समान नागरिक संहिता। इसमें से दो पहले ही पूरे हो चुके हैं। केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया और उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दे दिया। अब केवल समान नागरिक संहिता ही बची। इसका भी नोटिफिकेशन कब जारी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।