झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र की आज से होगी शुरुआत ….. 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कुल 6 कार्य दिवस होंगे । 29 और 30 जुलाई को अवकाश रहेगा , 31 जुलाई को सरकार दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी ।
सुरक्षा को लेकर 600 से ज्यादा पुलिस बलों की तैनाती की गई है , दो दर्जन से ज्यादा बैरिकेट्स सड़कों पर लगाए गए ।
इसके साथ ही विधानसभा से सटे रांची के जगन्नाथपुर थाना ,धुर्वा थाना , डोरंडा थाना ,अरगोड़ा थाना को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहने का सख्त निर्देश दिया गया ।
मॉनसून सत्र के सफल संचालन हेतु स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने अधिकारियों और सभी दलों के नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की है , हालांकि विपक्ष ने इस बैठक से दूरी बनाई थी ।
भारतीय जनता पार्टी राज्य मैं बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार बांग्लादेशी घुसपैठ अवैध खनन जैसे कई गंभीर मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रहेगी ,
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार का मानसून सत्र में जबरदस्त हंगामे के आसार है