अवैध तरीके से सड़क के नाम पर राशि निकासी करने मामले की जांच करने पहुंचे विधायक
भगवानपुर ,बेगूसराय : भगवानपुर प्रखण्ड के बसही गांव के वार्ड नम्बर 3 में एक ही सड़क के नाम पर 7, बार राशि निकासी कर लेने मामले की जांच करने रविवार को स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता बसही गांव वार्ड नंबर 3 में पहुँचे ।
बसही गांव पहुँच कर विधायक ने ग्रामीणों से जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क दो वर्ष पूर्व ही वार्ड कार्यान्वयन समिति से बना है । बाद में बिना काम किये ही अवैध रूप से वर्ष 22 – 23 में राशि की निकासी कर पंचायत समिति अंश से सड़क का नाम बदल कर राशि की निकासी कर लिया गया है। वही विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि यहाँ कि जनता बता रही है कि यह सड़क वर्ष 2020 में ही बना है वही बीपीआरओ कह रहे हैं कि सड़क वर्ष 022 में बना है पर मेरे जांच में पता चला हैकि यह पुराना सड़क है ।
यह मामला जांच का विषय है हम इस मामला को विधान सभा में उठाए गें और गहन जांच की मांग करेंगे।इस में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें जेल जान पड़ेगा।