विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर की बैठक संपन्न,सभी हिन्दू संघठन के प्रमुख उपस्थित
विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर की बैठक संपन्न हुआ जिसमें जिला के सभी हिन्दू संघठन के प्रमुख उपस्थित थे जिसमें आगामी नववर्ष को लेकर के बैठक में चर्चा हुई, जैसा कि पूर्व में भी विदित है कि नवरात्रा हरवर्ष स्थान बदल बदल कर के करने का निर्णय लिया गया था उसके निमित्त इस वर्ष भी नए स्थान को लेकर चर्चा हुआ जिसमे गणेश पूजा मैदान ओर पारडीह काली मंदिर में चर्चा हुआ और सभी के सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की
आगामी नववर्ष यात्रा श्रीराम महोत्सव पारडीह काली मंदिर से शुरू होकर के नेताजी सुभाष मैदान मैं भारत माता की आरती के साथ संपन्न होगा शहर के सभी सनातन समाज के लोगो को इस यात्रा में बढ़ के शामिल होने की लिए सभी संघटन प्रयास करने का निर्णय लिया गया इसके लिए सभी संगठनों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है इस वर्ष का मुख्य आकर्षण का केंद्र भव्य शोभायात्रा में झांकी व दुर्गा वाहिनी मां शक्ति का प्रदर्शन के साथ में आम बागान में भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा पूरे शहर में भगवा ध्वज वातावरण द्वारा लगेगा इस बैठक में सभी नगर में के एकत्रीकरण
करके पारडीह पहुचेंगे ओर वहाँ से यात्रा पारडीह काली मंदिर से होते हुए चेपापुल मानगो गुरुद्वारा से हनुमान मंदिर, मानगो चौक, से mgm हॉस्पिटल से काशीडीह साकची गोलचक्कर से सुभाष मैदान में सम्पन्न होगा