मेरठ: मुठभेड़ के बाद हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, गोली लगने से एक हेड कांस्टेबल घायल
मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हत्या के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इस दौरान बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी को भी घायल हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से बदमाश भी घायल हुए हैं और उनके पास से एक पिस्तौल, तमंचा, कारतूस और हत्या की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान हस्तिनापुर के गांव किशनपुर के निवासी छंग्गा उर्फ बलवीर (27) और फौता उर्फ मनमीत (27) के रूप में हुई है जो दो अप्रैल को परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला की हत्या में संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
अधिकारी ने बताया कि हस्तिनापुर थाने की पुलिस रविवार रात जम्बूदीप चौराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी तभी एक मोटसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे जिन्हें रुकने का इशारा किया गया लेकिन वे जंगल की तरफ भागने लगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के पीछा करने दौरान बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गई और पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गोली चला दी जिससे हेड कांस्टेबल तरुण मलिक घायल हो गया।
मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों के पैर में गोली मार दी और उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल के हाथ में गोली लगी है। पुलिसकर्मी और घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।