उड़िसा के राज्यपाल से मिले मनोहरपुर के भाजपाई
राज्यपाल दिवाकर महतो के पुत्र आलोक महतो के इलाज के लिए देंगे एक लाख
रामगोपाल जेना
कोल्हान/मनोहरपुर
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राईकेरा के निवासी श्री दिवाकर महतो जी के पुत्र आलोक नाथ महतो जी का विगत 8 जून को टेंपो से दुर्घटना होने के कर्म में गंभीर चोट हुई और उनको उड़ीसा राउरकेला अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है
गंभीर स्थिति को देखकर आज हम लोग उड़ीसा के राज्यपाल श्री रघुवर दास जी के उनके नीजी आवास पर मुलाकात कर और समस्या से अवगत कराया उन्होंने संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक लाख अकाउंट में देने की बात कही और 3 तारीख तक उड़ीसा जाकर अपोलो हॉस्पिटल से बिल माफ करने बात करेंगे।
इस कार्य के लिए उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के प्रति आभार प्रकट भाजपा नेताओं ने की है राज्यपाल से मिलने भाजपा नेता केदार नायक,किशोर डागा आदि गए थे।