हुआ मंगल आरती संग में मनी मंगल पांडेय की जन्मजयंती
आज दिनांक 19 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा साक्ची स्थित अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर में हुई मंगल आरती संग में मनाई गई शहीद मंगल पांडेय की जन्मजयंती ।
उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के वीर सिंह ने बताया कि हम सभी वैसे देश के सपूत है जिस देश के महान सपूतों के शहादत और बलिदानी से आजाद भारत मे खुला सांस ले रहे है उन सभी शहीदों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शहीद मंगल पांडेय जी को याद कर उनके द्वारा देश भक्ति के जज्बे से सिख लेने की जरूरत है।
इससे पूर्व मंगल आरती के बाद खीर और लड्डू वितरण कर सभी के लिये शांति हेतु विशेष प्राथना की गई और जल्द ही मन्दिर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक चिन्टू सिंह, अप्पू तिवारी, चुनमुन सिंह, ललित राव, प्रतीक सिंह, अमृत सिंह, कुलदीप सिंह, मनीष सिंह, पीयूष कुमार, लक्की सिंह,
साहिल पती सन्नी कुमार, अभय सिंह,साहिल भुइयां, भोलू कुमार, दीपक शुक्ला, आदित्य सिंह, राज शर्मा, सुजल कुमार, विशु कुंअर,बीरेंद्र भुइयां, समेत अन्य मौजूद रहे