बेगूसराय: लोजपा नेता विनय कुमार सिंह एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं इसी कड़ी में वे मंसूरचक,और बछबाड़ा प्रखंड के कस्टोली, नवटोल, समसा, नईपुर, बहरामपुर, अरवा, हादिपुर, कैदराबाद ,सहित सहित विभिन्न गांव का सघन दौरा कर लोगों से गिरिराज सिंह के पक्ष में मतदान कर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को हाथ मजबूत करने की अपील की ।विनय कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है वह किसी से छुपा हुआ नही है ।अगर आपको लगता है मोदी जी के नेतृत्व में विकास हुआ है तो एक बार फिर से देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देकर तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनाए ।मौके पर जिला पार्षद मनमोहन सिंह ,गौरव कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।