स्ट्रोक होने से झामुमो कार्यकर्ता का देहांत,परिवार सहित क्षेत्र में पसरा मातम।
कुंडहित:बुधवार अहले सुबह करीब 5बजे कुंडहित प्रखंड के नाटूलतला निवासी झामुमो की जुझारू कार्यकर्ता बैद्यनाथ बादयकर की स्ट्रोक होने के कारण मौत हो गया।मिली जानकारी के अनुसार बैद्यनाथ बादयकर हरदिन भोर के समय उठते थे,जब आज सुबह उसके परिवार उसे उठाने गए तो,वो नही जगे।
हो हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हो गया और देखा कि उसका मृत्यु हो चुका है।बैद्यनाथ की असामयिक मृत्यु से जहाँ ग्रामीणों में मातम छाया है वही झामुमो कुंडहित इकाई में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी।आपको बता दे कि बैद्यनाथ बादयकर मृदुभाषी, सरल ब्यक्तित्व के धनी एवं मिलनसार थे।बैद्यनाथ बादयकर अपने पीछे दो बच्चियों सहित अपनी पत्नी को छोड़ गए।
सुबह से ही बैद्यनाथ बादयकर के घर नाटुलतला में उसके शव को देखने हजारों की संख्या में लोगों की भिड़ लगी हुई थी।साथ ही झामुमो के हर एक कार्यकर्ता पहुँचे हुए थे।खबर कवर किये जाने तक उसके अंतिम संस्कार के लिए बकरेश्वर ले जाने की तैयारी की जा रही थी।