जामताड़ा: बागडेहरी स्थिति भारतीय स्टेट बैंक के केशियर गिरीजेश कुमार की इन दिनों दबंगई रवैया देखा जा रहा है!स्थानीय ग्राहकों का कहना है कैशियर ग्राहकों से सही तरीके से बात नहीं करते हैं!हमेशा दबंगई रवैया अपनाते रहते हैं!यही नहीं आपको बताते चलें कैशियर बैंक में काम करते समय मास्क भी नहीं लगाते हैं,जो कि एक बहुत बड़ी लापरवाही कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है! गौरतलब है कि कैशियर को ग्राहकों के जीवन की कोई महत्त्व नहीं है!वही गुरुवार को एक ओर जहां भारतीय स्टेट बैंक बागडेहरी में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर कैशियर बड़ी लापरवाही से बिना मास्क का काम करते देखे गए! गौरतलब है कि अभी पूरी दुनिया कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी महामारी से जूझ रहे हैं!बड़े पैमाने पर मास्क व सैनिटाइजर के लिए प्रचार प्रसार अभी तक थमा नहीं है,इसके बावजूद एक ऊंचे ओहोदे पर बैठे कैशियर का मास्क नहीं पहनना दबंगई रवैया कहने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है! यही नहीं कैशियर को लगातार मास्क पहनने की अपील भी की जा रही थी ,इसके बावजूद भी कैशियर दबंगई रवैया अपनाने से बाज नहीं आते देखे गये!