उत्थान संस्था के ऑफिस वजूद सेंटर में होली मिलन को समारोह मनाया गया
उत्थान संस्था के ऑफिस वजूद सेंटर में कार्यक्रम पहले से निश्चिंत था लेकिन किन्नर सपना की हत्या होने के चलते कार्यक्रम को छोटे माध्यम में किया गया जिसमें कॉन्ग्रेस के प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह पश्चिमी विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह युवा नेता जयशंकर सिंह आईसीटीसी काउंसलर सदर हॉस्पिटल से रामचंद्र जी मौजूद हुए और किन्नर समुदाय के विषयों पर विचार किया गया तृतीय लिंग समुदाय जो कि काफी पिछड़ा हुआ है झारखंड में किसी तरह का कोई कार्य समुदाय के लिए नहीं हो रहा है सरकारी भी चुप होकर बैठी हैं लेकिन आज विशाओं पर बातें की गई और आगे कैसे समुदाय को सक्षम बनाया जाए इसके विषय सत्यम सिंह ने आश्वासन दिया कि आगे इस समुदाय को सहयोग करेंगे और जो भी जरूरत होगी वह सदैव खड़े रहेंगे साथ ही सदर हॉस्पिटल में तृतीय लिंग समुदाय के लिए अलग से खिड़की हो शौचालय हो रेस्ट रूम हो इसके लिए बात रखी गई इस कार्यक्रम में डॉली किन्नर निक्की अंकिता नीरज हिमांशु बबली इत्यादि शामिल रहे