751 बेड के अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कालेज एवं अस्पताल परिसर मे बन रहे नये 751 बेड के अस्पताल का निरिक्षण शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया,
इस दौरान उनके साथ जिले के उपायुक्त, जिले के सिविल सर्जन समेत कालेज प्रबंधन के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे, मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस दौरान निर्माणाधीन अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरिक्षण किया, साथ ही यहाँ के कार्यों का अवलोकन किया, इस दौरान कुछ खामियाँ भी बिल्डिंग मे पाई गई
जिसे दुरुस्त करने का निर्देश भी मंत्री ने दिया, बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की अस्पताल मे 100 सीसीयु, 131 आईसीयु, 620 जेनरल बेड समेत कैथलैब भी निर्माण किया जा रहा है, इसके अलावे इलेक्ट्रीक वयरिंग, डिप बोरिंग, सड़क निर्माण, बिल्डिंग के पेंटिंग हेतु पांच करोड़ की राशि भी आवंटित किया गया है,
उन्होंने कहा की वर्ष 2020 मे इसकी शुरुवात की गई थी, और कोरोना काल के बावजूद कार्य तेज़ी से की गई है, आगामी कुछ ही महीनों मे अस्पताल पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जायेगा जिसके बाद इस आधुनिक अस्पताल का लाभ शहरवासियों को मिलेगा.