स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सड़कों के निर्माण के कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता की किया जांच
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दाईगुटू रोड,कुल्ली रोड ,करीम सिटी कॉलेज सड़क सहित मानगो क्षेत्रों के बहुत सारे सड़कों के निर्माण के कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच किया,कार्य कर रहे संवेदक और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखें और तय समय सीमा पर कार्य खत्म करें.निरीक्षण के बाद मंत्री जी ने कहा है कि क्षेत्र में विकास हो रहा है और विकास की गुणवत्ता बढ़िया हो तो सही में विकास का लोगों को आनंद मिलेगा.इसीलिए में क्षेत्र में घूमकर कितने रोड बने हैं, कितने बाकी है, कहा नली नहीं बनी है,कहा पर बिजली नहीं है, सारी चीजों का समीक्षा कर रहा हूँ और लोगों में बहुत खुशी और लोग बहुत उत्साहित है.जनता बोल रही है हमारा नेता हमारे लिए आता है,मेहनत करता है.मेरा प्रयास होगा सभी रोड, पानी,बिजली आदि की जो भी जनता की समस्याएं हैं, उन समस्याओं को जल्द से जल्द से दूर करो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सेवा करें.