सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट में बन रहे स्टेज को हटाये जाने का गुंजन यादव ने किया स्वागत, कहा जिला प्रशासन की त्वरित पहल पर की गई कार्रवाई सराहनीय
जमशेदपुर। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में स्थित छठ घाट पर बन रहे स्टेज को हटाए जाने का सूर्य मंदिर समिति के महासचिव सह भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बाल मेला के आयोजकों द्वारा पवित्र छठ तालाब में स्टेज का निर्माण करना पूरी तरह गलत है।
छठ तालाब भगवान भास्कर की आराधना एवं सूर्य अर्घ्य का केंद्र है। ऐसे स्थान पर स्टेज निर्माण कर आयोजन करने से छठ तालाब की आस्था को भी ठेस पहुंचती है। गुंजन यादव ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के संज्ञान में आने पर की गयी त्वरित पहल सराहनीय है