गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां गांव में दुर्गा पूजा महोत्सव के शुभ अवसर 25 अक्टूबर को भक्ति जागरण सह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जहां भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका निशा उपाध्याय अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर देंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन मां भवानी संघ हरिगावां के तत्वधान में होगा। उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में पंचायत मुखिया शशि कुमारी के प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने जानकारी दी।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से दर्शकों से आग्रह करते हुए हजारों की संख्या में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम का शांतिपूर्ण तरीके से लुफ्त उठाने की अपील की है।