पोटका : आमने-सामने टकराई बाइक दो युवकों की दर्दनाक मौत
सड़क दुर्घटना में घाटशिला के युवक की जादूगोड़ा में मौत
घाटशिला। संवाददाता
पोटका थाना क्षेत्र के हाता- तिरिंग मार्ग ( एनएच 220 ) पर दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद दोनों को पुलिस ने जमशेदपुर अस्पताल भेज दिया जहां जांच के उपरांत डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
.घटना शनिवार शाम लगभग 6 : 30 बजे की है हल्दीपोखर साप्ताहिक हाट से हेंसलबिल पंचायत के जाहातू निवासी यूसिलकर्मी नेपाल गोप अपने हीरो पैसन प्रो मोटरसाइकिल जे एच 05 ए जी / 4633 से अपने घर लौट रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे बाइक यामहा आर 15 जिस पर हल्दीपोखर निवासी विकास कालिंदी सवार था दोनों की सीधी भिड़ंत हो गई .
इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए नेपाल की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है .सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे एवं दोनों घायलों को इलाज हेतु जमशेदपुर अस्पताल भेज दिया है।
सड़क दुर्घटना में घाटशिला के युवक की जादूगोड़ा में मौत
घाटशिला। संवाददाता
जादूगोड़ा- सुरदा मुख्य सड़क पर राखाकापर शिव मंदिर के समीप एक खड़े ट्रक को पीछे से मोटरसाइकिल सवार युवक के ठोक्कर मार दी. जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई यह घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मौउभंडार स्थित हरिजन बस्ती निवासी दीपक करूवा (33) अपनी मोटरसाइकिल (ओडी 11- 4662)से सुबह लगभग 5 बजे जमशेदपुर ड्यूटी जा रहा था कि राखा शिव मंदिर के समीप खड़ी वाहन (खराब पड़ी) को पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगो ने तत्काल जादूगोड़ा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही जादूगोड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घायल दीपक को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल लाया गया जहाँ डॉ ने मृत घोषित कर दिया गया. वही शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया गया और मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई. जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि सुबह 6:30 बजे वाहन दुर्घटना की जानकारी मिली थी. तत्काल पेट्रोलिंग वहान को भेजकर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉ ने दीपक करूवा को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.