पूर्वी सिंघभूम जिले के सुदूर डुमरिया प्रखंड के भागाबाँधी गावं मे एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने अपना शिकार बनाया हैं, आनन फानन मे घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहँचाया गया.
बताया जाता हैं की व्यक्ति का नाम धानो हेमब्रम हैं और वह गावं मे लगे एक मेले मे घूमने गया था, रात करीब 12:30 बजे वह मेले से निकलकर अपने घर जा रहा था, इसी बीच रास्ते मे उसपर जंगली हाथी ने हमला कर दिया, ज़ब आस पास के लोगों को इसकी भनक लगी तो परिजनों के सहायता से उसे स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहँचाया गया जहां से घायल को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया,
वैसे सुचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, फिलहाल घायल का इलाज चल रहा हैं