ऑकलैंड -: न्यूजलैंड के केरमाडेक द्वीप में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है. भूकंप के झटकों के बाद आस-पास द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर बताया जा रहा है. यह भूकंप गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 1:56 बजे आया.
भूकंप का केंद्र केरमाडेक द्वीप समूह के सबसे बड़े राउल द्वीप के लगभग 195 किलोमीटर (121 मील) दक्षिण-पूर्व में या ऑकलैंड के उत्तर-पूर्व में 1,125 किलोमीटर (700 मील) की दूरी पर केंद्रित था.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 7.0 थी, जबकि पहले इसका अनुमान 7.1 लगाया गया था. यह भूकंप समुद्र तल से लगभग 22 किलोमीटर (14 मील) नीचे आया, जिससे समंदर में लहरें उठने लगीं. इसके तुरंत बाद केरमाडेक द्वीप समूह, फिजी, न्यूजीलैंड और टोंगा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई, लेकिन जब यह तय हो गया कि कोई खतरा नहीं है, तो सुनामी अलर्ट को वापस ले लिया गया.