आसनसोल डिविजन के डी आर एम निरीक्षण करने दुमका रेलवे स्टेशन पहुंचे ।
दुमका रेलवे स्टेशन का निरक्षण करने के लिए आसनसोल डिवीज़न डी आर एम एम के मीणा अपने टीम के साथ पहुंचे.. उन्होंने दुमका रेलवे स्टेशन के साथ स्टेशन के सामने कोल् डंपिंग साइड का निरिक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे लोगों के सुविधा का विशेष ख्याल रखते हुए स्टेशनो का निरिक्षण करते है लोगों से समस्या से रु ब रु होकर उसके समाधान के लिए विशेष उपाय करते है. गुड्स ट्रैन के लिए भी देखा जा रहा है. लोगों के सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. जहाँ तक रेलवे साइडिंग की बात है उसका निरिक्षण हमने किया. मानक को रख कर वर्तमान मे कार्य किया जा रहा है. प्रदुषण को देखते हुये पानी और प्लांट्स लगाये जा रहे है.
उसके लिए प्रदूषण प्रदुषण कण्ट्रोल बोर्ड और NGT जैसी संस् बनी है जिसके निवारण के लिए कार्य कर रही है. इधर डंपिंग साइडिंग को लेकर नागरिकों ने डी आर एम से मिला और उसके उपाय के लिए गुहार लगाई.