नई दिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह होली कुछ खास रहने वाली है. रंगों के इस त्योहार पर सरकार उन्हें बड़ा तोहफा दे सकती है. महामारी के इस दौर में इस तोहफे से उनके और उनके परिवार के लिए यह त्योहार काफी खास बन सकता है.
दरअसल, सरकार स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम देने की घोषणा कर सकती है. इसमें केंद्र सरकार एडवांस स्कीम के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को 10,000 रुपये देने का प्रावधान कर सकती है. इसका मतलब है कि इस होली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारी 10,000 रुपये बतौर एडवांस ले सकते हैं.
नहीं देना होगा कोई ब्याज
इसमें खास बात है कि केंद्रीय कर्मचारियों को इस रकम पर किसी ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 हो सकती है यानी इस तारीख तक ही केंद्रीय कर्मचारी एडवांस ले सकते हैं. पिछले साल भी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इसकी घोषणा की थी.
10 आसान किस्त में चुका सकेंगे
त्योहारों के लिए दिया जा रहा यह एडवांस प्री लोडेड होगा. केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में यह पैसा पहले से ही दर्ज होगा. उन्हें सिर्फ खर्च करना होगा. केंद्रीय कर्मचारियों को इस बात की सहूलियत भी दी जा रही है कि इन पैसों की वापसी 10 किस्तों में कर सकते हैं. महज 1,000 रुपये की मासिक किस्तों में इसका भुगतान किया जा सकता है.