चिरूडीह मामले में नारायणपुर थाना प्रभारी से पूछा जाएगा स्पष्टीकरण, लाइन हाजिर करने का भी निर्देश
संवाददाता
जामताड़ा: रविवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी फ़ैज अक अहमद मुमताज द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत चिरूडीह गांव में दलित परिवार को घर से निकाले जाने संबंधित मामले को लेकर जानकारी दी| उपायुक्त ने बताया पिछले कुछ दिनों से नारायणपुर के चिरूडीह गांव में चल रहे मामले की जांच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी संजय पाण्डेय के नेतृत्व में गठित जांच कमिटी गठित की गई थी। जांच कमिटी द्वारा प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच कमिटी द्वारा जो भी अनुशंसा दिया गया है जो भी तथ्य जांच में सामने आया है, हम उस पर कार्रवाई करेंगे।उन्होंने बताया कि जांच कमिटी द्वारा प्राप्त अनुशंसा मान लिया गया है इसके आलोक में पूर्व में जमीन को लेकर जो बदलेन हुआ है उसे रद्द किया जाएगा, साथ ही नामातरण भी रद्द की जाएगी।जांच प्रतिवेदन के आलोक में गांव में पीड़ित परिवार की सुरक्षा हेतु चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।वहीं मामले को लेकर एससी-एसटी एक्ट के सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई हेतु पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।उपायुक्त ने कहा कि संबंधित घटना को लेकर नारायणपुर थाना प्रभारी द्वारा ससमय मामले को लेकर कार्रवाई में ढिलाई बरतने हेतु स्पष्टीकरण पूछा जाएगा साथ ही लाइन हाजिर भी किया जाएगा।वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल धरना स्थल से कब हटाया जाएगा पर उपायुक्त ने बताया कि इस घटना के प्रथम दिन ही उक्त जगह को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया था। वे स्वतंत्र हैं। परिवार को प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा मुहैया का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि हम अपील करते हैं कि पीड़ित परिवार जल्द से जल्द अपने घर में जाकर रहें।
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व दिनांक 2 अप्रैल 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फैज अक अहमद मुमताज एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा के संयुक्त अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत चिरूडीह ग्राम के दलित परिवारों को घर से निकाले जाने के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसमें उपायुक्त द्वारा बताया गया था कि मामला जमीन विवाद का है जो कई वर्षों से चल रहा हैं। हालांकि उनके पूर्वजों द्वारा जमीन की अदला-बदली पूर्व में की गई थी। दिनांक 01अप्रैल 2021 को दोनों परिवारों से वार्ता हुई हैं। इसके आलोक में उपायुक्त के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी संजय पाण्डेय के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय भी मौजूद थे|