जमशेदपुर के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित अनिल नायक विपिन कुमार और अनिकेत गुप्ता के खिलाफ इन लोगों ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है। वही इन तीनों दरोगा ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की और शिकायत दर्ज कराने गए इन कार्यकर्ताओं को थाना से खदेड़ भगाया ।इतना ही नहीं इनका शिकायत भी नहीं सुना गया ।
उधर इन तीनों पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज एसएसपी से मुलाकात करने एसपी कार्यालय पहुंचे लेकिन दुर्भाग्य की बात की एसएसपी से मुलाकात नहीं हुई वैसे ग्रामीण एसपी के समक्ष अपनी बात रखने के बाद सभी कार्यकता को वापस हो गए हैं। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक इन तीनों पुलिस पदाधिकारी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा और उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक यह लोग चुप नहीं बैठेंगे। उनका कहना है कि सरकार की छवि ऐसे अधिकारियों के कारण धूमिल हो रही है।
वैसे यह पूरा मामला एक महिला का था और महिला के पक्ष में यह सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता थाना पहुंचे थे तभी थाना में मौजूद सभी दरोगा ने इनके साथ बदतमीजी की और f.i.r. तक नहीं लिया।