कुंडहित में दिवंगत दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सह जिला ब्यूरो के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन ।
कुंडहित (जामताड़ा ): शुक्रवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित बस पड़ाव में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सह जिला ब्यूरो आशुतोष चौधरी के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने 2 मिनट का मोन रखते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की।साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में उनके स्वजनों को सहन शक्ति प्रदान करें बताते चलें कि
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जामताड़ा के वरिष्ठ पत्रकार सह जिला ब्यूरो आशुतोष कुमार चौधरी का गुरूवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके असमायिक निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। लगभग 10 दिन पूर्व वे कोरोना संक्रमित हो गए थे। उसके बाद निमोनिया की शिकायत हो गई थी। कोविड अस्पताल उदलबनी में उनका इलाज चल रहा था।
शोकसभा के अवसर पर पत्रकार अभिजीत चौधरी, प्रकाश दत्ता, अमित नाग, दिलीप कुमार राम, राहुल देव बर्मन ,मोहन मंडल चंदन मंडल आदि उपस्थित थे।