,
दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, बेगूसराय:तेघड़ा स्टेशन रोड एनएच 28 और प्रखंड कार्यालय के बीच एसबीआई एटीएम के समीप ई-रिक्शा और बुलेट में हुई आमने सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों का प्राथमिक उपचार तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन की ओर से ई-रिक्शा पर सवार तेघड़ा गंज पर की महिला जैतून खातुन आ रही थी। तभी घटना स्थल के पास तेज रफ्तार से आ रही बुलेट सवार ने ठोकर मार दी। इससे ई-रिक्शा चालक काजी रसलपुर निवासी सुलेटन राय एवं इसपर सवार महिला व बुलेट सवार शोकहारा निवासी नीतीश कुमार को गंभीर चोटें आई। आनन फानन में लोगों ने तीनों को स्थानीय अस्पताल ईलाज के लिए भेजा। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। बुलेट को जब्त कर लिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार महिला एवं बुलेट सवार का पैर फ्रैक्चर हो गया है जबकि ई-रिक्शा चालक के छाती में गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद अस्पताल में घायलों के परिजन पहुंचने लगे।
ई, रिक्सा एवम बुलेट मोटरसायकिल में टक्कर
Previous Articleपुस्तक ज्ञान का केंद्र है तो पुस्तकालय उसका भंडार :सत्यजीत सोनू
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस