सही परिवेश मिलने से ही बच्चे संस्कारवान और नैतिकवान बनते है
संस्कारवान और नैतिक वान बनने की शिक्षा बचपन से ही दी जानी चाहिए
पूरे विश्व में संस्था के द्वारा प्राथमिक विद्यालय ज्यादा से ज्यादा खोले जा रहे हैं
जमशेदपुर: – आनंद मार्ग प्राइमरी स्कूल गदरा, आनंद मार्ग जागृति मैं स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपने अपनी कला का प्रदर्शन किया, आनंद मार्ग प्रचारक संघ के भक्ति प्रधान सुधीर आनंद , स्कूल के प्रधानाध्यापक सीताराम देव, लक्ष्मण प्रसाद ,अभिभावक शिवकुमार सिंह ने बारी बारी से
नव्य मानवता वादी शिक्षा पद्धति के जन्मदाता श्री श्री आनंदमूर्ति जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया, लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक सीताराम देव ने कहा कि बच्चों को सही परिवेश मिलने से संस्कारवान और नैतिकवान बनते है नव्य मानवतावादी शिक्षा पद्धति में इस
विषय पर ज्यादा जोर दिया गया है संस्कारवान और नैतिक वान बनने की शिक्षा बचपन से ही दी जानी चाहिए यही कारण है कि पूरे विश्व में संस्था के द्वारा प्राथमिक विद्यालय ज्यादा से ज्यादा खोले जा रहे हैं ताकि बच्चों में सही संस्कार दी जा सके