सिख पंथ के पांचवे गुरु, गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहादत दिवस पर जमशेदपुर शहर के तमाम इलाकों मे छबील शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ आने जाने वाले हर राहगीर के बिच चने और शरबत का वितरण किया गया.
बता दें गुरु अर्जुन देव जी महाराज ने अपने देश और धर्म की रक्षा हेतु 40 दिनों तक मुगलों की कठिन यातनायें झेली थी और अंततः उन्होने गुलामी स्वीकार नहीं की और अपनी शहादत दे दी, उनके शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए लगातार 40 दिनों तक अलग अलग जगहों पर छबील लगाया जाता है,
आज उनके शहादत दिवस के मौके पर शहर के तमाम गुरुद्वारों मे विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया साथ ही छबील लगाकर चना तथा शरबत का वितरण राहगीरों के बिच करते हुए मानव सेवा किया गया.