चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय) : सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति सभाकक्ष में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने सीडीपीओ के कार्यालय नहीं आने एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से औपचारिक वार्ता तक नहीं करने के आरोप में जमकर क्लास लगाई गई। जिसके आलोक में सीडीपीओ सिर्फ सदस्यों के तरफ टकटकी लगाए सुनती रहीं। हालांकि उक्त बैठक सिर्फ महज खानापूर्ति के लिए आयोजित की गई थी। क्योंकि सदस्यों की मानें तो शार्ट नोटिस में आयोजित उक्त बैठक में सदस्यों को सवाल करने के लिए प्रश्न तक बनाने का समय नहीं मिल सका। सदस्यों ने बताया पूर्व सूचना अनुसार 19 मई को बैठक होना था। लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण बैठक नहीं हो पाई थी। पुनः 02 जून को बैठक बुलाकर महज खानापूर्ति के लिए सूचना उपलब्ध कराई गई थी। बैठक में सिर्फ सभी विभागों की समीक्षा की औपचारिकता पूरी की गई है। बैठक में एजेंडे पर सिर्फ चर्चा हुई। वहीं बैठक में अधिकारी ने बिना एजेंडे के अपने कार्यालय में एसी एवं दो स्टाफ देने का भी प्रस्ताव लाया जिसे वहां उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा सिरे से खारिज कर दिया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ने की। बैठक में बीडीओ प्रियतम सम्राट, बीपीआरओ अंकिता कुमारी, सीओ योगेश दास, बीईओ आशीष कुमार गुप्ता, पीओ राम इकबाल पंडित, उपप्रमुख अरविन्द कुमार सिंह, मुखिया रमेश सिंह, रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, निरंजन कुमार निराला, आलोक ललन भारती, काजल कुमारी, पंसस मनोज भारती, अजय शर्मा, श्रवण सहनी सहित अन्य उपस्थित थे।

