अरुण जेटली की गैर-मौजूदगी में 1 फरवरी को पीयूष गोयल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में मोदी सरकार की ओर से हर वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की गई है. जहां 5 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री कर दी गई, वहीं किसानों के बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है. विपक्ष ने इस अंतरिम बजट को एक और जुमला करार दिया है.