नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत की सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हैं. पूरे देश की फोर्स अलर्ट पर हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF ) ने भारतीय सीमा में घुसे 50 वर्षीय एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है. BSF के जवानों ने गश्त के दौरान पिलर नंबर 1050 से भारतीय सीमा में घुसे इस संदिग्ध को पकड़ा है. BSF चौकी में घुसपैठिये से पूछताछ की जा रही है. अभी तक इस घुसपैठिये की पहचान नहीं हो पाई है.कच्छ के BSF हेड क्वार्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, गत देर रात करीब 12 बजे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के पिलर नंबर 1050 से भारतीय सीमा में घुस रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के लिए उसे बीएसएफ चौकी लाया गया है. जहां BSF के आला अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान पाकिस्तान की कच्छ सीमा से सुगांजो उस्मान (35) और राजन लादेन (15) नामक दो मछुआरों को गिरफ्तार किया था. बीएसएफ ने उनकी एक बोट भी जब्त की थी.BSF के मुताबिक रेगुलर गश्त के दौरान BSF ने कच्छ में एक पाकिस्तानी संदिग्ध को पकड़ा है. फिलहाल BSF के अधिकारी और जानकारी देने से मना कर दिया है