एसडीआरएफ ने 24 घंटे बाद खोज निकाला सचिन का शव
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।सोमवार को बख़री नगर परिषद वार्ड 07 निवासी राजकुमार रॉय के 17 वर्षीय पुत्र की मौत पड़िहारा के सोहागी घाट के बूढ़ी गंडक में डूबकर होगयी। घटना के दिन करीब 4 बजे से स्थानीय गोताखोर के सहयोग से काफी देर तक करी मश्क्कत के बाद भी उसका शव नही मिल सका। बाद में बख़री अनुमंडल प्रशाशन ने जिला प्रशाशन से एसडीआरएफ की माँग किया गया जिसके बाद खगड़िया से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार की सुबह से लेकर दोपहर तक काफी मश्क्कत के बाद टीम को आखिरकार सफलता मिली। करीब 24 घंटे बाद सचिन के शव को नदी के गहरे पानी से निकाला गया। शव को पानी से निकलता देख लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा । वही मृतक के पिता राजकुमार उर्फ डब्लू रॉय पुत्र के शव से लिपट छाती पिट चिल्लार मार रोने लगा। बताते चले मृतक के स्वजनों के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। बीते सोमावार को सचिन अपनी 90 वर्षीय दादी रमा देवी के मृत्यु उपरांत दाहसंस्कार केलिए गया था तभी अपने एक अन्य साथी के साथ वह नदी में नहाने चला गया जिससे उसका पैर गहरे पानी मे फिसल गया। सोर होने पर दाहसंस्कार केलिए गए लोगो द्वारा एक बालक को बचा लिया गया जबकि सचिन को नही बचा पाए।