भरत सिंह ने दिया ब्लैक फंगस से पीड़ित कलाकार रूद्र प्रताप मुखी को 5000 रुपए की आर्थिक मदद
जमशेदपुर 12 जून – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन श्री भरत सिंह ने आज अपने साकची स्थित कार्यालय में ब्लैक फंगस से पीड़ित कलाकार रूद्र प्रताप मुखी जी को 5000 रुपए की आर्थिक मदद एवं सूखा राशन दिया! जिसकी जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि विगत दिनों हमने जमशेदपुर के कलाकारों को सूखा राशन वितरण किया था इसी दौरान हमें यह जानकारी मिली कि जमशेदपुर के कलाकार रूद्र प्रताप मुखी कई दिनों से ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं! चूंकि पिछले साल से लेकर अब तक प्रशासन द्वारा शादी एवं अन्य समारोहों पर पाबंदी लगा हुआ है इस कारण कलाकारों के आय का साधन रुक गया है तथा जमा पूंजी भी समाप्त हो गई है! ऐसे में कलाकार रुद्र प्रताप मुखी अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं! इसलिए आज भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन भरत सिंह एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने कलाकार रुद्र प्रताप मुखी जी को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दिया है ताकि उन्हें इलाज में सहायता मिल सके! साथ ही श्री सिंह ने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वे कलाकार रूद्र प्रताप मुखी का बेहतर इलाज करवाएं तथा जमशेदपुर के सभी कलाकारों को विशेष लॉकडाउन राहत पैकेज दे! इस अवसर पर भरत सिंह के साथ शक्ति सिंह, मनोज सोनी, एस.पी.सिंह, पोरेश कुमार मुखी, संजीव मिश्रा, राजेश सिंह, मोहम्मद फिरोज आलम, पप्पू शर्मा, दीपक सिंह, अमन शर्मा, मनिंदर शर्मा, राम उदय ठाकुर, मोंटी अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।