करंट लगने से युवक की मौत
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (गढ़पुरा )थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव में रविवार की सुबह बिजली के करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजय पाठक का छोटा पुत्र ब्रजेश कुमार पाठक के रूप में हुआ .बताया गया कि चापाकल में मोटर के अर्थ का संपर्क रहने की वजह से चापाकल में करंट दौड़ गई जिस दौरान चापाकल के संपर्क में आने से युवक को करंट का झटका लगा. जिस दौरान उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो बेहोश हो गया .चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले बिजली काट कर उक्त युवक को इलाज हेतु परिजनों के द्वारा उसे ग्रामीण चिकित्सक के सलाह पर उसे बेगूसराय ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ब्रजेश के मौत बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
तीन भाई बहनों में छोटा था बृजेश.
संजय पाठक के तीन संतानों में सबसे छोटा मृतक ब्रजेश था जो इंटर का छात्र था.रविवार की सुबह उस परिवार के लिए किसी काल के समान दिन गुजरा जिसमें ब्रजेश काल के गाल में समा गया .बताया गया दो भाई एक बहन में सबसे छोटा बृजेश जो काफी मिलनसार एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व का विवाह मौत की खबर परिवार के लोगों के गांव समाज दोस्त यारों को भी काफी सदमा पहुंचा है.