रामगढ़ थाना चौक में स्थित कोहिनूर वडेरा ज्वैलर्स में हथियारबंद लुटेरों ने लाखो की ज्वैलरी लूटी
रामगढ़ : रामगढ़ थाना चौक के दामोदर पुल के निकट शिवम होटल कॉन्प्लेक्स में स्थित कोहिनूर वडेरा ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हथियार बंद अपराधियों ने लाखो रुपए के ज्वेलरी की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
यह घटना दोपहर 1:45 बजे के लगभग अंजाम दिया गया है बताया गया कि अपराधी दो बाइक से पहुंचे थे । मास्क और हेलमेट पहने अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दुकान के कर्मचारी आकाश सिंह को अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने आकाश के हाथ को बांध कर दुकान में आराम से लूटपाट किया। लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप से ज्वेलरी गहने की लूटपाट किया। अपराधियों ने काउंटर में सजाकर रखे गए ज्वेलरी को लपेटकर एक झोले में डालकर ले गए। ज्वैलरी शॉप में लूट की घटना के उपरांत अपराधी बाइक से मेन रोड की ओर भाग निकले। जिसके तुरंत बाद रामगढ़ थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। रामगढ़ थाना पुलिस दुकान में पहुंचकर दुकान के कर्मचारी और मालिक से पूछताछ किया इसके बाद अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी आरंभ कर दिया।
दुकान के कर्मचारी आकाश सिंह से पूरे मामले की पूछताछ किया। थाना प्रभारी ने दुकान के कर्मचारी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए।
यह लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।