न्यू बारीडीह चौक स्थित पेट्रोल पंप के समक्ष सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया । जिसमें डीजल पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों पर बोलते हुए आनंद बिहारी दुबे ने कहा की एक तरफ समस्त देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है रोजाना लोगों की मौतें हो रही हैं लोग ऑक्सीजन और दवाइयां – अस्पतालों के बेड के लिए तरस रहे हैं और दूसरी तरफ केन्द्र सरकार नें आपदा को अवसर बना लिया । पिछले दिनों मई महीने से अगर देखा जाए तो केंद्र की सरकार ने 24 बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी और तो और चाहे दवाईयाॅ हो सरसों तेल हो दाल हो सब्जियां हो खाने की सामग्री हो या अन्य आवश्यक वस्तु की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है दूसरी तरफ लोगों को नौकरियों और रोजगार से हांथ धोना पड़ रहा है। यह सरकार विशुद्ध रूप से पूंजीपतियों के गोद में बैठी है और आम जनता और गरीबों पर इस सरकार का कहर टूट रहा है । हम लोग यह मांग करते हैं कि सरकार बढ़े हुए डीजल पेट्रोल पर से टैक्सेशन को वापस ले और महंगाई पर लगाम लगाएं ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री सामंतों कुमारजी ,विजय यादवजी, शैलेंद्र सिंहजी ,धीरज कुमारजी, सुशील घोषजी ,श्रीनाथजी ,अरुण त्रिपाठीजी ,राजकुमार प्रसाद राजूजी दीपक कर्मकारजी ,राजा सिंह बख्शी जी इंद्रजीत सिंह इंदुजी सहित काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सम्मिलित थें ।