गढ़वा : एक सप्ताह से बारिश नहीं हो रही है। जगह-जगह लोग अखण्ड-कीर्तन कर रूठे इंद्र भगवान को मनाने का प्रयत्न कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया गया। सोमवार की रात 8 बजे से अखण्ड-कीर्तन शुरू हुई।
जबकि मंगलवार की सुबह 8 बजे सम्पन्न हुई। इस प्रकार 12 घण्टे तक अखण्ड कीर्तन हुई।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, शिव कुमार चौबे उर्फ बब्लू चौबे, शम्भू, डॉ. दिनेश पासवान, बिपुल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार उर्फ बिहारी, भीखू पासवान, अशोक पासवान, सुनील तातो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।