पर्यावरण एवं जमीनी विवाद को लेकर वीरपुर सीईओ से मिला ए आई एस एफ का प्रतिनिधिमंडल
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय।वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षण संस्थान सहित तमाम सार्वजनिक जगहों पर पेड़ लगाये जाने तथा प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते जमीनी विवाद पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग को लेकर ए आई एस एफ जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार के नेतृत्व में वीरपुर अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ ललिता कुमारी से मिला। ए आई एस एफ के जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में पर्यावरण बचाने की शक्त आवश्यकता है, इसे बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा क्योंकि पर्यावरण है तभी हम लोग हैं। इसमें अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए तमाम राजनीतिक दल के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए।आगे उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए इस संबंध में आज सीईओ मैडम से बातचीत हुई उन्होंने आश्वासन दिया बहुत जल्द यह कार्य प्रखंड क्षेत्र में संचालित होगा। ए आई एस एफ के जिला परिषद सदस्य अंबेदकर कुमार ने बताया कि आए दिन प्रखंड क्षेत्र में जमीनी विवाद बहुत बढ़ रहा है जिससे प्रखंड क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है, इसको देखते हुए आज हमलोग अंचलाधिकारी मैम से मिले उन्होंने बताया कि करोना काल में कार्य बाधित रहा कोरोना संक्रमण के कारण कर्मचारी की उपस्थिति नहीं हो पा रही थी इससे कई विवाद को सुलझाने में समय लगा लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है अब हम लोग जमीनी विवाद को ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर जल्द से जल्द निपटाने का कोशिश कर रहे हैं।मौके पर कृष्ण कन्हैया,बलबंत कुमार,आजित कुमार आदि छात्र थे।