‘आप’ सरकार पानी की बर्बादी रोकने में विफल: भाजपा
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा और उस पर पानी की बर्बादी रोकने में विफल रहने तथा इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
भाजपा की दिल्ली इकाई की सचिव एवं नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पानी की कमी के कारण लोगों को टैंकर माफिया द्वारा लूटा जा रहा है।
इससे पहले दिन में पुलिस ने मुनक नहर क्षेत्र में टैंकर माफिया की गतिविधियां रोकने के लिए गश्त शुरू की और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दक्षिण दिल्ली के निवासियों को पानी की आपूर्ति करने वाले पाइपलाइन नेटवर्क का निरीक्षण किया।
आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली सरकार शहर भर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) और उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) द्वारा गश्त के जरिए सुनिश्चित कर रही है कि, मुख्य पाइपलाइन से रिसाव के कारण एक बूंद पानी भी बर्बाद न हो।
आतिशी पर निशाना साधते हुए स्वराज ने आरोप लगाया कि टैंकर माफिया के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के बजाय मंत्री उन्हें संरक्षण दे रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आतिशी का कहना है कि यदि टैंकर माफिया पर अंकुश लगाया जाये तो भी ज्यादा पानी नहीं बचेगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को टैंकर माफिया द्वारा लूटा जा रहा है।’’
भाजपा नेता ने पानी की बर्बादी और रिसाव को रोकने में विफल रहने तथा इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने के लिए ‘आप’ सरकार की आलोचना की।
स्वराज ने कहा, ‘‘मैं ‘आप’ सरकार और आतिशी से पूछना चाहती हूं कि वे कब तक बहाने बनाते रहेंगे और लोगों को गुमराह करते रहेंगे। उन्हें अपने वातानुकूलित प्रेस वार्ता कक्ष से बाहर आकर लोगों की परेशानी देखनी चाहिए।’’