कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित बंगरहट्टा पंचायत के निवासी बिरजू राय जो एक साथ दो जगह सरकारी नौकरी किया ,पंचायत रोजगार सेवक और सरकारी शिक्षक के पद पर एक साथ कार्य कर सरकार के साथ धोखाधरी करने का काम किया है लेकिन मनरेगा के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस मामले पर पहल नही करके नजर अंदाज करने का काम किया है इस मामले को लेकर बंगरहट्टा ग्राम के ही मनोज साफी के पत्नी कंचन कुमारी ने हसनपुर प्रखण्ड के मनरेगा पीओ से पंचायत रोजगार सेवक बिरजू राय के बारे सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांग की थी तो मनरेगा पीओ ने अपने पत्रांक 10दिनांक18जनवरी2022के तहत लिखित जानकारी दिए कि बिरजू राय ने औरा पंचायत में 27.08.2012से 27.07.2014तक
सुरहा बतसपुर में31.03.2014से07.06.2017तक कार्यरत रहे उसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण समस्तीपुर के ज्ञापांक1151दिनांक13.06.2017 के आलोक में हसनपुर से उजियारपुर प्रखण्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।दूसरी तरफ जिस विद्यालय में शिक्षक के पद पर योगदान किया वह विद्यालय समस्तीपुर जिले के ही शिवाजीनगर प्रखण्ड के उ0म0विद्यालय बन्दा कालोनी है जिसमे नियुक्ति तिथि05.09.2014है।तथा इसका जोइनिंग5सितंबर2014है
बताते चले कि कार्यक्रम पदाधिकारी उजियारपुर ने अपने पत्रांक 20दिनांक17.02.2022 को उप विकास आयुक्त समस्तीपुर को लिखित जानकारी दिए है ज्ञापांक 1151/अभि0दिनांक13जून2017 के आलोक में बिरजू राय पंचायत रोजगार सेवक ने 19जून2017 को उजियारपुर प्रखण्ड में योगदान दिया जिन्हें कार्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी उजियारपुर के ज्ञापांक 32दिनांक17.07.2017के द्वारा विरनामातुला पंचायत आवंटित किया गया लेकिन उनके द्वारा उक्त पंचायत में योगदान नही किया गया।उस समय से अभी तक वे अनुपस्थित चल रहे है और कार्यालय को उनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही है।आश्चर्य इस बात की है आखिर वे एक ही व्यक्ति दो जगह कैसे कार्य किये यह जांच का विषय है।इस मामले में कंचन कुमारी ने बताई की यह सरकार के साथ धोखाधड़ी कर दो जगह एक साथ नौकरी किया जो सरासर सरकार को आंख में धूल झोंकने का काम किया है। यह
मामला तब उजागर हुई जब बिरजू राय के द्वारा मनोज साफी के घर तक सात निश्चय योजना से बन रहे सड़क कार्य को निर्माण कार्य होने पर रोक दिया गया था इधर उक्त सरकारी जमीन पर सड़क निर्माण करवाने के लिये कंचन देवी ने रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार को आवेदन देकर गुहार लगाई है।
।इन्होंने यह भी बताई की बिरजू राय का नाम बंगरहट्टा के मतदाता सूची में है जिसका ईपिक न0FRK3746468और चंडीगढ़ के मतदाता सूची में भी है जिसका ईपिक न0PBA6257885 है तथा वहाँ सरकारी आवास कॉलोनी भी इसे मिला था यहाँ तक कि यह बंगरहट्टा ग्राम के निवासी रहने के बाबजूद श्रीपुर मौन ग्राम के पता पर अपनी पत्नी का मनरेगा से जॉबकार्ड बनवा लिया है।इस खबर को पूर्व में पी न्यूज़ पर प्रकाशन किये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रम विभाग के सचिव को जांच करने का निर्देश दिए थे।